डीसी की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की हुई बैठक
अभियान मोड में जिले के सभी क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए अनुशंसा भेजें जनप्रतिनिधि
alt="" width="600" height="400" /> शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने न्यास परिषद से अनुमोदन के लिए विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सांसद ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अभियान मोड में जिले के सभी क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए अनुशंसा भेजें. वहीं डीएमएफटी के तहत जिले के सभी पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से सामुदायिक भवन निर्मित करने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की. न्यास परिषद की बैठक के दौरान डीएमएफटी के माध्यम से जिले में साइंस पार्क स्थापित करने को लेकर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से संवेदक के द्वारा साइंस पार्क की विशेषताओं, इससे होने वाले फायदे आदि की जानकारी दी गई. वहीं टूरिज्म फेलो द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिला अंतर्गत रिलिजियस एवं एडवेंचरस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव की जानकारी दी गई. इसके साथ ही बैठक के दौरान रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने, बिजुलिया तालाब के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान डीएमएफटी के तहत जिले के सभी परियोजनाओं से संबंधित ऑनलाइन ऐसेट रजिस्टर परियोजना के संचालन पर भी चर्चा की गई. इन सबके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं, उनके न्यास परिषद से अनुमोदन के लिए योजनाओं पर सांसद, विधायक, डीसी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस दौरान सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा, विधायक सुनीता चौधरी, अन्य विधायक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित रहे.
रिभर साइड आकाश दीप काॅलोनी में सीसीएल विद्युत विभाग ने चलाया जांच अभियान
65 इलेक्ट्रिक हीटर व 50 पीला बल्ब किया जब्त, लोगों को दी चेतावनी
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> ट्रांसफॉर्मर में अत्यधिक लोड व सिंगल फेश की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सीसीएल के विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को रिवर साइड भुरकुंडा स्थित आकाश दीप काॅलोनी में जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर विश्वास के नेतृत्व में विभाग की टीम ने 60-65 इलेक्ट्रिक हीटर के साथ लगभग 50 पीला बल्ब को जब्त किया. इस दौरान विभाग की टीम ने लोगों को हीटर व पीला बल्ब का उपयोग न करने की चेतावनी भी दी. मौके पर प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ ने कहा कि इलेक्ट्रिक हीटर और पीला बल्ब जलाने से ट्रांसफॉर्मर में बहुत लोड पड़ता है. इससे ट्रांसफॉर्मर के बिगड़ने व जलने की समस्या उत्पन्न हो रही है. अंकुर विश्वास ने लोगों से इलेक्ट्रिक हीटर और पीला बल्ब का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से बिजली की समस्या उत्पन्न होगी. उन्होंने बताया कि विभाग का अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा. अभियान में इंजीनियर रमेश कुमार, ओमकार नाथ, निलेश कुइके, फुलमनी देवी, प्रेम महेश्वरी, अफजल हुसैन, रामेश्वर साहू, अजय बेदिया, जाफर आलम, बीरेंद्र टेटे, बुल्लू कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : झारखंडः">https://lagatar.in/jharkhand-adequate-funds-in-pmay-u-houses-for-the-poor-are-not-being-built-due-to-negligence-of-officials/">झारखंडः
PMAY (U) में पर्याप्त फंड, अफसरों की लापरवाही से नहीं बन रहा गरीबों का घर [wpse_comments_template]