Sindri : सिंदरी स्थित कल्याण केंद्र मैदान में 25 दिसंबर को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रह्म ऋषि सेवा मंच द्वारा तीन दिवसीय 15 वीं झारखंड राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने नारियल फोड़कर किया. प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों की महिला व पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया है. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के बीच आशीर्वचन रखते हुए कहा कि जिंदगी में इतना बड़ा कबड्डी का समागम देखने को नहीं मिला था. इस आयोजन को देख कर खुद को रोमांचित महसूस कर रहा हूं. शिक्षा, ज्ञान और खेल के समागम से ही अच्छे व्यक्ति का निर्माण होता है. उन्होंने खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ते हुए विश्व स्तर पर खेलने की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी. विशिष्ट अतिथि एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी के अध्यक्ष सह समाजसेवी अरुण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा का सम्मान करता हूं और कामना करता हूं कि खेल जगत में विश्व स्तर पर वह अपना परचम लहराए. इस प्रतियोगिता में देवघर, ईस्ट सिंहभूम, लातेहार, धनबाद, वेस्ट सिंहभूम, रांची, लोहरदगा, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा, खूंटी, पलामू, बोकारो सेल, सरायकेला खरसावां, वी बीकेएस, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका, रामगढ़, आदि जिलों से महिला एवं पुरुष टीमों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 25 से 27 दिसंबर तक चलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/on-new-years-eve-in-dhanbad-there-will-be-more-jam-than-before/">धनबाद
में नववर्ष पर पहले से अधिक छलकेगा जाम [wpse_comments_template]
सांसद ने किया राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Leave a Comment