Search

सांसद जयंत सिन्हा ने उपायुक्त के साथ डीडीएमसी की बैठक की, हर घर में पहुंचेगा पानी

Ramgarh:  सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त के साथ डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की. सांसद ने डीडीएमसी की बैठक में शहर के 50000 घरों में पंप से पानी देने की व्यवस्था बहाल करने की बात कही. कहा कि शहरी क्षेत्र के लगभग पचास हजार घरों की नलों में जल देने की योजना चल रही है. काम शुरू हो चुका है. बहुत जल्द ही सभी के घरों में पानी पहुंचाया जाएगा.

देखें वीडियो-    

कहा कि वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में डेढ़ लाख घरों में पानी पहुंचाने के लिए योजना चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर में जल देने का सपना जल्द ही साकार होगा. कैंटोमेंट की डीनोटिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है. उपायुक्त के साथ बैठक में कैंटोमेंट के ब्रिगेडियर भी मौजूद थे. ब्रिगेडियर ने सांसद को बताया कि डीनोटिफिकेशन का प्रस्ताव लखनऊ के सेंट्रल कमांड को भेजा गया है. जहां कमांड इस विषय पर निर्णय लेकर दिल्ली रक्षा मंत्रालय को भेजेगी. इसे भी पढ़ें- पहान">https://lagatar.in/pahan-sammelan-on-14-march-in-morhabadi-sarna-committee-inspected-the-convocation-pavilion/37123/">पहान

सम्मेलन 14 मार्च को मोरहाबादी में, सरना समिति ने दीक्षांत मंडप का किया निरीक्षण सांसद ने कहा कि बहुत लंबे समय से यह प्रयास किया जा रहा था कि शहर कैंटोमेंट से हटाकर नगर निकाय में जोड़ दिया जाए. ताकि शहर का विकास नगर से किया जाए. कहा कि डीनोटिफिकेशन को लेकर हमारी बातचीत ब्रिगेडियर से हो चुकी है. अब बहुत जल्द रामगढ़ शहर के लोग कैंटोमेंट से हटकर नगर निकाय में आ जायेंगे. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-hemant-said-to-fight-malnutrition-a-nutritional-garden-will-be-built-in-5-lakh-houses/37129/">CM

हेमंत ने कहा- कुपोषण से लड़ने के लिए 5 लाख घरों में बनेगी पोषण वाटिका

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp