Search

सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में कोविड केयर सेंटर का किया ऑनलाइन उद्घाटन

विधायक अंबा प्रसाद मौजूद

Ramgarh: कोविड मरीजों के लिए सोमवार को पीटीपीएस कॉलेज पतरातु में 100 बेड का ऑक्सीजन बेडयुक्त कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद और एनटीपीसी PVUNL प्रबंधन के सीईओ शीतल कुमार द्वारा किया गया. 

PVUNL का सकारात्मक कदम

जयंत सिन्हा ने कहा कि कोविड केयर सेंटर खुलने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. क्षेत्र के लोगों का इलाज क्षेत्र में ही हो होगा. विधायक अंबा प्रसाद ने कोविड केयर सेंटर बनाने में सहयोग करने पर पूरे पीवीयूएनएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि  पीवीयूएनएल प्रबंधन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए कोविड सेंटर का निर्माण कराया है. यह सेंटर क्षेत्रवासियों के लिए कोरोना के इलाज के लिए सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है

इस दौरान विधायक ने सेंटर का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल सामग्रियां भी उपलब्ध कराईं. विधायक ने कहा कि कोरोना के इस जंग में हर कदम पर हम उनके साथ हैं. मरीजों की सुविधा के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन बेड समेत अन्य उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. साथ ही इसकी संख्या बढ़ाने के लगातार प्रयास भी किये जा रहे हैं.

कहा कि यहां जितनी मेडिकल सुविधा बहाल की जा रही है उसका फायदा स्थानीय लोगों को ही होगा. इस दौरान पीवीयूएनएल के एचआर एस जोसेफ, जीएम टीके कोनार, सीनियर एचआर सीएसआर के राजेश डुंगडुंग, असिस्टेंट मैनेजर राहुल गौतम, अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर पांडे और पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक मौजूद थे. सभी ने लोगों से कोरोना का डट कर मुकाबला करने की अपील की.

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp