Search

सांसद महेश पोद्दार ने किया ऑर्किड अस्पताल के OPD  का उद्घाटन

Ranchi :  ऑर्किड अस्पताल में अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग (OPD) का उद्घाटन शनिवार को सांसद महेश पोद्दार के द्वारा किया गया. इस समारोह में आर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ एससी जैन, डायरेक्टर राज कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर सिद्धांत जैन, डायरेक्टर अनंत जैन एवं डायरेक्टर आकाश अडूकिया एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने के उद्देश्य से ऑर्किड अस्पताल में नये अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग का उट्घाटन किया गया है.

विशेषज्ञ डॉक्टर से ले सकेंगे परामर्श

अब ऑर्किड हॉस्पिटल के अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग (OPD) में न्यूरो सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जेनरल सर्जन एवं बच्चों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे.

डॉक्टर्स की समय सूची इस प्रकार रहेगी

  • न्यूरो सर्जन,सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM - 06:00PM
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM - 06:00PM
  • किडनी रोग विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM - 06:00PM
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM - 06:00PM
  • जेनरल सर्जन, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 09:00AM - 11:00AM
  • बच्चों के विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM - 06:00PM
  • अधिक जानकारी एवं डॉक्टर्स का नंबर लगाने के लिए मरीज़ 9117100100 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – यूरिया">https://lagatar.in/power-as-a-sack-of-urea-now-in-half-a-liter-bottle-modi-inaugurates-nano-plant/">यूरिया

की एक बोरी जितनी ताकत, अब एक बोतल में : मोदी ने नैनो प्लांट का किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp