पंडरा थाना प्रभारी को दिया निर्देश, अपराध पर लगाए लगाम
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने पंडरा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम में शामिल कम उम्र के बच्चों की संलिप्तता को रोकने के लिए थाने को निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने एक अभियान चलाने की बात कही. जिसमें हर थाना क्षेत्र नशामुक्त बने और किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाए, जो इसमें शामिल हैं. साथ ही उन्होंने एक गरीब बच्चे जिसके पिता की नौकरी कोरोना कॉल में चली गई थी, उसे उषा मार्टिन कॉलेज के द्वारा निकालने की बात की जा रही थी. उस बच्चे को भरोस दिया कि उसे भी सरकार की तरफ से सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें –चार">https://lagatar.in/ajit-kumar-sinha-appointed-as-vc-in-four-universities-and-pro-vc-in-two-ajit-kumar-sinha-became-vc-of-ru/">चारयूनिवर्सिटी में VC और दो में नियुक्त हुए प्रो-वीसी, अजित कुमार सिन्हा बने RU के वीसी
ये रहे मौजूद
रिम्स में मुख्य रूप से शिवाजीत सिंह परमार, हरि सिंह, राणा सिंह, अशोक सिंह, विपिन सिंह, श्री राम सिंह, पंकज सिंह, विजय बहादुर, नंद किशोर सिंह चंदेल, पंकज सिंह, रामेश्वर दयाल सिंह, विनोद सिंह, शैलेंद्र सिंह, विवेक सिंह, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, नित्यानंद सिंह, कमल कांत सिंह, संजय कुमार सिंह आदि क्षत्रिय परिवार के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – अग्निपथ">https://lagatar.in/modi-said-on-agneepath-scheme-some-reforms-may-seem-bad-in-the-beginning-but-beneficial-in-the-long-run/">अग्निपथस्कीम पर मोदी बोले- कुछ सुधार शुरू में भले ही खराब लगते हैं, पर लंबे वक्त में फायदेमंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment