Nirsa: कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के कुसुमदहा उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार की दोपहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद पीएन सिंह एवं निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ 60 असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. उलोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताये रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करना ही हमारा एक मात्र उद्देश्य है. वहीं सांसद पी एन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म दिवस को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि गांवों में प्रधानमंत्री सड़क योजना उन्हीं की देन है. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, मुखिया हसन अंसारी, जानकी दे, श्यामल दां, भोला चटर्जी, निताई चटर्जी, सिमंत मंडल, जितू गोपाल दास, आदि मौजूद थे. क्षेत्र की पोषन सखियों ने दस माह से बकाया मानदेय नहीं मिलने की बात कहते हुए संसद पीएन सिंह को आवेदन सौंपा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-five-thieves-arrested-red-handed-for-theft/">बोकारो
: चोरी के आरोप में पांच चोर रंगेहाथ गिरफ्तार [wpse_comments_template]
निरसा के कलियासोल में सांसद-विधायक ने बांटे कंबल

Leave a Comment