Ranchi: कांके थाना क्षेत्र के कदमा में बन कर तैयार हुए टाटा कैंसर हॉस्पिटल का सांसद संजय सेठ ने सोमवार को निरीक्षण किया. उन्होंने यहां कैंसर रोगियों के इलाज के लिए लगाई गई मशीनों और अन्य सुविधाओं को देखा. डायरेक्टर डॉ एमएम पांडेय ने संसद को लगाए गए रेडियोलॉजी, एमआरआई, अल्ट्रासोनोग्राफी, मैमोग्राफी, कीमोथेरेपी काउच, ऑपरेशन थियेटर आदि को दिखाया तथा उपकरणों की खासियत भी बताई. हॉस्पिटल में आईसीयू, इमरजेंसी सहित कुल 87 बेड की व्यवस्था होगी. सभी मरीजों को सीजीएचएस की दर पर तथा जो आयुष्यमान योजना के तहत आते हैं, उनको उसके अंतर्गत इलाज की सुविधा मिलेगी.
ये रहे मौजूद
कैंसर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, ठानो मुंडा, मंडल अध्यक्ष राम लखन मुंडा, हरिनाथ साहू, जिप सदस्य सुषमा देवी और कदमा विस्थापित समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- चांडिल : काफी धीमी रफ्तार से घट रहा चांडिल डैम का जलस्तर, अब भी जलमग्न है दर्जनों गांव