Search

सांसद संजय सेठ पहुंचे चांडिल स्टेशन, कहा-पहले की तरह ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री से मिलेंगे

Chandil : रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ शुक्रवार को चांडिल रेलवे स्टेशन जंक्शन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन मास्टर विष्णु तांती से स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं और वर्तमान में यात्री ट्रेनों के ठहराव की जानकारी ली. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सेठ से कहा कि कोरोना के पहले जिन ट्रेनों का ठहराव चांडिल रेलवे स्टेशन पर होता था उसे फिर से शुरू किया जाए.

पहले रुकती थीं 18 जोड़ी ट्रेनें, अब मात्र 5 जोड़ी 

इस दौरान स्टेशन मास्टर ने सांसद को जानकारी दी कि कोरोना काल के पूर्व चांडिल रेलवे स्टेशन पर 18 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था, वर्तमान में मात्र 5 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हो रहा है. इसके बाद सांसद संजय सेठ ने जिन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है, उसकी सूची स्टेशन मास्टर से मांगी. सांसद ने यात्री सुविधाएं बढ़ाने को लेकर आद्रा रेल डिवीजन के डीआरएम से फोन पर बात की और समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर 31 अगस्त को दिल्ली में रेल मंत्री से मिलेंगे. रेल मंत्री से मिलकर चांडिल रेलवे स्टेशन पर पहले की भांति ट्रेन ठहराव कराने का मांग की जाएगी. साथ ही चांडिल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की भी मांग रखेंगे. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, खगेन महतो, दिवाकर सिंह, श्यामल मुनक, राजू दत्ता, रामकृष्ण महतो, आकाश महतो, प्रभात पोद्दार, महेंद्र पोद्दार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp