Search

सांसद संजय सेठ ने की 17 ग्रामीण सड़कों की अनुशंसा, 90 करोड़ से बदलेगी सड़कों की सूरत

Ranchi: सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत रांची में 17 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि इन सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो. इनके निर्माण में 90 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे.

सांसद ने की इन सड़कों के निर्माण की अनुशंसा

  • सिकिदिरी चौक से पुंदाग तक
  • सिंगारी से हुंडरू तक
  • उमेदंडा से सिदरोल तक
  • गुरु चौक से चापाबार उकलीद तक
  • गोंडा से कोटा कोलंबी तक
  • बुढ़मू बाजार से राय तक
  • प्रेम नगर से इटकी तक
  • चोरडेरा से छोटा मुरी तक
  • टूटकी से धर्मपुर तक
  • विकास मेन रोड रोहिणा से नेवरी विकास रिंग रोड तक
  • मनातू आइटीबीपी कैंपस से रातू रोड रवि स्टील तक
  • भुसार रिंग रोड से तंबाकू टू पीडब्ल्यूडी रोड तक
  • पीडब्ल्यूडी रोड देवगांव से अपर दाहू हुलहुंडू तक
  • आनंदी से हौंडा टोली वाया ओरमांझी थाना तक
  • डुमरटोली से राज्य राजमार्ग बंद टोली वाया पिस्का तक
  • छोटा चंगरू से बन टोला वाया बड़ा चंगरू टिंकू तक
  • पीडब्ल्यूडी रोड मुंडा टोली से राज्य राजमार्ग तक
  • बहुत जल्द शुरू होगा सड़कों का निर्माण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण होना है. सांसद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी मुख्य सड़कें मिल सकें और ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके. उन तक बेहतर संसाधन उपलब्ध कराये जा सकें. इसी दिशा में पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहा है. इस दिशा में इन ग्रामीण सड़कों की अनुशंसा की गयी है. इनके निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. बहुत जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-march-2022/">शाम

की न्यूज डायरी।।28 MAR।।अब लीज की जमीन का हस्तांतरण।।मनी लाउंड्रिंग केसःबंधु तिर्की दोषी।।प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के सीएम।।बीरभूम में हिंसा,विधानसभा में हाथापाई।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp