Search

MP SIT की बड़ी कार्रवाई, Coldrif सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

  • मध्य प्रदेश में किडनी फेलियर से 20 बच्चों की मौत
  • ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार
  • रंगनाथन पर 20 हजार का था इनाम घोषित

Lagatar Desk : मध्य प्रदेश में जहरीला कफ सिरप पीने से हुई 21 बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. एमपी की एसआईटी टीम ने कफ सिरप (Coldrif) बनाने वाली कंपनी श्रीसन फॉर्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी देर रात चेन्नई से हुई है. 

रंगनाथन पर 20 हजार का था इनाम घोषित

बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाने में 5 अक्टूबर को श्रीसन फार्मा के संचालकों, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी और अन्य के खिलाफ BNS की धारा 105, 276 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 की धारा 27A के तहत केस दर्ज किया गया था. 

 

डॉ. प्रवीण सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तारी से बचने के लिए चेन्नई स्थित अपने घर और कांचीपुरम की फैक्ट्री पर ताले लगाकर पत्नी सहित फरार हो गया था. पुलिस ने उस पर 20,000 का इनाम घोषित किया था. 

 

SIT टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 12 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था. SIT ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से रंगनाथन की लोकेशन ट्रैक की और उसे चेन्नई के एक अपार्टमेंट से दबोच लिया.

 

अब उसे भोपाल लाया जा रहा है, जहां उससे कफ सिरप के निर्माण, कच्चे माल की सप्लाई, वितरण नेटवर्क और लाइसेंस संबंधी गड़बड़ियों को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी.

 

कफ सिरफ पीने से 20 बच्चों की मौत

बता दें कि ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी और बाद में किडनी फेलियर के चलते 20 मासूमों की जान चली गई. इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश और डर का माहौल बन गया था.

 

स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से सिरप की बिक्री पर रोक लगाई और श्रीसन फार्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. इस घटना ने देशभर में दवाओं की गुणवत्ता और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp