Baharagora : बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में भाजपा की मंडल इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा-निर्देश पर बाहरागोड़ा प्रखंड में नमो फुटबॉल व सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 दिसंबर से शुरू होगा. बैठक में आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की 32 टीमें भाग लेंगी.
सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मानुषमुड़िया स्टेडियम में होगी. सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों व युवाओं को खेल से जोड़ना है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को भी साकार करना है. इस खेल में प्रथम पुरस्कार 60 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार रुपए, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार रुपए है. बेस्ट प्लेयर व बेस्ट गोलकीपर को साइकिल दी जायेगी. सांसद विद्युत वरण महतो विजयी टीमों को पुरस्कृत करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment