Search

रामगढ़ में सांसद खेल महोत्सवः सिरका को 1-0 से हरा कुंदरु टीम बनी चैंपियन

सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


Ramgarh : रामगढ़ के रांची रोड स्थित बीआरएल फुटबॉल मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत पांच दिवसीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शरीक हुए. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला सागर एफसी कुंदरु व सिरका चाणक्य के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और तय समय तकराबरी पर रहीं. अंत में पेनाल्टी शूटआउट में सागर एफसी कुंदरु ने सिरका को 1-0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया.

 
सांसद ने विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद, नमो ट्रॉफी और नमो मेडल देकर तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद, नमो ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत वर्तमान वर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के 22 स्थानों में आयोजित हो रहा है, जिसमें 1500 टीमों के करीब 22,500 खिलाड़ी शामिल हैं. दशहरा से पहले सांसद खेल महोत्सव का प्रथम चरण समाप्त हो जाएगा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp