Search

सांसद सुनील महतो की फुटबॉल मैदान में होली की शाम गोलियों से की गई थी हत्या

[caption id="attachment_215198" align="aligncenter" width="213"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/SUNIL-MAHATO-1-1-213x300.jpg"

alt="" width="213" height="300" /> सुनील महतो की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : गोइलकेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया, लेकिन वे बच गए. इसी प्रकार से चार मार्च 2007 को होली की शाम 5.55 बजे घाटशिला थाना (अब गालूडीह थाना) क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत के बाघुड़िया गांव में सांसद सुनील महतो पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. इस हमले में सांसद के साथ झामुमो प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो की मौत हो गई थी. इस हमले में सांसद के दो अंगरक्षक शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने अंगरक्षकों के दो इंसास राइफल भी लूट लिए थे. इस हमले में झामुमो के तत्कालीन जिलाध्यक्ष रोड़ेया सोरेन समेत कई नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई थी. बाघुड़िया स्पोर्ट्स क्लब ने फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुनील महतो शामिल हुए थे. मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया और मंच पर जाकर बैठ गए थे. मंच पर माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

नक्सलियों ने मंच के पीछे से किया था हमला

मैच चल ही रहा था कि दर्जनों सशस्त्र नक्सलियों ने मंच पर पीछे से हमला कर दिया और सांसद के अंगरक्षकों को अपने कब्जे में ले लिया था. चारों अंगरक्षकों को बुरी तरह जख्मी कर उनके इंसास राइफल लूट लिए थे. नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सांसद सुनील महतो और प्रभाकर महतो को कई गोलियां लगीं. मैदान में भगदड़ मच गई. नक्सलियों की गोली से जख्मी सांसद मंच से भागे और मैदान में गिर गए. इसके बाद नक्सली मैदान में जाकर सांसद को इंसास की गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और सांसद समेत सभी घायलों को टीएमएच भेजा. टीएमएच में चिकित्सकों ने सांसद सुनील महतो, प्रभाकर और अंगरक्षकों को मृत घोषित कर दिया. आज की घटना में गुरुचरण नायक और उनका एक अंगरक्षक बच गए, लेकिन दो अंगरक्षकों की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp