स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए कृषि कानून का किया विरोध, कहा- ये किसानों को बंधुआ मजदूर बना देगा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि, इस मेडिकल कॉलेज में शिक्षक, लैब असिस्टेंट और पारा मेडिकल स्टाफ की भीरी कमी है. पुस्तकालय और पुस्तकालय के स्टाफ नहीं हैं. कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था और चिकित्सा के क्षेत्र में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं इस मेडिकल कॉलेज में बिजली पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/devghar-mithilanchals-rally-in-baba-baidhanath-dham-devotees-gathered-for-jalabhishek/27218/">देवघर:
बाबा बैधनाथ धाम में मिथिलांचल के लोगों का रेला, जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त
सांसद ने संसद में दी जानकारी
दुमका के एमपी सुनील सोरेन ने संसद में जानकारी दी कि, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा गठित राष्ट्रीय टीम ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था. और वहाँ मौजूद व्यवस्थाओं को अपने मापदंडों के अनुसार नहीं पाया. नतीजा यह हुआ कि इस मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों के नामांकन पर रोक लगा दी गई है. सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से यह मांग की है कि, उचित मापदंडों के अनुसार इस मेडिकल कॉलेज के आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाए. ताकि इस गंभीर समस्या से उबरा जा सके. उन्होंने कहा कि, सभी उचित व्यवस्था शीघ्र हो, ताकि छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से चल सके. और उनका भविष्य उज्ज्वल हो. इसे भी पढ़ें- झरिया">https://lagatar.in/conference-cum-honor-ceremony-of-sahia-and-sahia-partner-trainers-association-of-jharia/27229/">झरियाके सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित
सुनील सोरेन ने वादा किया पूरा
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना और अन्य आवश्यक व्यवस्था की कमी के मुद्दे को संसद में उठाकर सुनील सोरेन ने अपना वादा पूरा किया है. गौरतलब है कि लगभग डेढ़ माह पहले इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने व्यवस्थाओं की कमी को लेकर लंबे समय तक धरना दिया था. सांसद उनसे मिलने गए थे और मेडिकल के स्टूडेंट्स से यह वादा किया था कि, हम आपकी समस्या को संसद में उठाएंगे. इस तरह सुनील सोरेन ने अपना वादा पूरा किया. अब देखना होगा कि, सरकार कब तक इस दिशा में आवश्यक पहल करती है ? इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-parents-union-meeting-against-school-management-remember-the-martyrs-of-pulwama/27221/">बोकारो:स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक संघ की बैठक, पुलवामा के शहीदों को भी किया याद

Leave a Comment