Search

सांसद विद्युतवरण महतो ने बोड़ाम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बांटे 520 कंबल

Patamda : जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बोड़ाम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने स्तर से शुक्रवार को 520 कंबल का वितरण किया. कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से वृद्ध महिला व पुरुषों को कंबल दिया. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि अपने लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड ने राहत पहुंचाया है. प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. जनता को मुझसे जो आस है, उसे हर वर्ष पूरा किया जाता है. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
वहीं इससे पहले भी सांसद विद्युत वरण महतो ने पटमदा क्षेत्र के पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बनकुचिया में भी 560 कंबल का वितरण किया था. इस कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, पटमदा सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह, भाजपा नेता बनमाली बनर्जी, परेश दत्ता, गणेश महतो, मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, सनातन दास, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल, वीरेन महतो, लक्ष्मण सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp