Search

पलामू: सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने सीएस को लिखा पत्र

Medininagar: पलामू के विभिन्न इलाकों में कई सड़कें जर्जर हो गयी हैं. लेकिन इनका निर्माण या मरम्मति संभव इसलिए नहीं हो पा रहा है. क्योंकि इन सड़कों के निर्माण में हुई अनियमितताओं की एसीबी जांच वर्षों से लंबित है. इसे लेकर सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य के मुख्य सचिव (सीएस) और पुलिस महानिदेशक, झारखंड को पत्र लिखकर कहा है कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पलामू के छतरपुर, विश्रामपुर, चैनपुर और पाटन थाना क्षेत्र के 17 सड़कों में चल रहे एसीबी जांच के लंबित होने के कारण उक्त सड़कों का निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है. सांसद ने लिखा है कि इन सड़कों के निर्माण में बरती गयी अनियमितता इत्यादि के लिए वर्ष 2014 में विभिन्न थानों में कांड दर्ज किया गया था और कालान्तर में इनका अनुसंधान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को समर्पित कर दिया गया था. तब से आज तक इन कांडों का अनुसंधान लंबित है. उन्होंने इस मामले के त्वरित निष्पादन का आग्रह सरकार और पुलिस महकमे से किया है.

मरम्मत के इंतजार में सड़कें

जिन सड़कों का निर्माण या मरम्मत नहीं हो पा रहा है, वे सड़कें हैं - पाटन प्रखंड क्षेत्र में कांके कला से सुंठा, ब्रहमोरिया से नावाडीह भुरवा , पीडब्ल्यूडी रोड से पाटन पड़वा, सिक्की कला से सिक्की खुर्द, डिस्ट्रीक बोर्ड रोड से गहर पथरा पाटन, नावा से महुलिया, पंकरी से रजहारा, मानआहर से मझिगांव, पीडब्ल्यूडी रोड से कररकला और छतरपुर में बीटी रोड से कवल, टीओफोर से डगरा, मायापुर से नावाडीह, बीटी रोड से गम्हरियाडीहविश्रामपुर में बिरजा से जमडीहा भाया जोंगा, गोदरमा से नवगढ़ एवं चैनपुर में रामगढ़ से दिनाबार और बरांव से ओड़नार तक का सड़क निर्माण शामिल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp