Search

जुगसलाई महाकालेश्वर घाट में सांसद, पूर्व मंत्री समेत अन्य ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

Jamshedpur : जुगसलाई श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, अरुण बकरेवाल, कमल किशोर अग्रवाल, जितेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से छठ घाट का उद्घाटन किया. इसके बाद सायंकालीन अर्घ्य दिया. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आस्था का यह महान पर्व डूबते सूरज को अर्घ्य देकर हमें यह सिखलाता है कि सभी का सम्मान करना चाहिए. हर सूर्यास्त के बाद सबेरा है. लोगों को अपनी निष्ठा और आस्था का संगम दिखलाने का पर्व है. इस पर्व में कोई जाति का भेदभाव नहीं रहता है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
आजसू नेता झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने आस्था के महापर्व पर महाकालेश्वर समिति के लोगों को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि समिति के लोगों ने छठ व्रतधारियों के लिए इतनी सुंदर व्यवस्था की है. मौके पर समिति के संरक्षक विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, राकेश सिंह, नारायण सिंह, संतोष दुबे, सतीश जयसवाल, सतीश गोयल, विजय सिंह, राजीव सिन्हा, विमल शर्मा, रमेश दास, श्याम गुप्ता, आयुष वशिष्ठ, राज रजक, लिटिल रोहित शर्मा, आशुतोष, सुधांशु, संजय सिंह, विजय पहलवान, अभय चौबे आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp