Search

DC के साथ ऑनलाइन बैठक में सांसदों ने दिये सुझाव, सहयोग पर संवाद

विधायकों ने जागरूकता अभियान पर दिया जोर

Dhanbad: धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में बैठक की. ऑनलाइन बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. सभी जनप्रतिनिधियों ने वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही.

बैठक के दौरान सभी ने उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन, उपचार, अस्पताल में बेडों की संख्या, आईसीयू की संख्या में वृद्धि, ऑक्सीजन सप्लाई और टेस्टिंग सहित उठाए गए अन्य कारगर उपायों की सराहना की. जनप्रतिनिधियों ने उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए विधायक निधि से फंड देने की बात कही.

मरीजों को बेड मिले

ऑनलाइन बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा की कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को उचित सलाह एवं मार्गदर्शन मिलना चाहिए. अस्पतालों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मरीजों को बेड मिलना चाहिए. रेमडेसिविर इंजेक्शन भी जरूरतमंद को पहले मिलनी चाहिए.

विवाह समारोह के बाद टेस्टिंग हो

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इसके लिए प्रखंडस्तरीय टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि विभिन्न विवाह समारोह के बाद आरएटी टेस्टिंग करनी चाहिए जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp