इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-esi-doctor-abhishek-arrested-in-patna-under-the-influence-of-alcohol-sent-to-jail/">आदित्यपुर
ईएसआई के डॉक्टर अभिषेक पटना में शराब के नशे में गिरफ्तार, जेल भेजा
रेलमंत्री से मांगी जयपुर के लिये सीधी रेल सेवा
बिष्टुपुर में श्री सोंंथालिया और सिंहभूम चैम्बर के पूर्व सचिव सत्यनारायण अग्रवाल से बातचीत में सांसद लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए प्रश्न काल में उठाए गए मुद्दों चर्चा की. श्री महतो ने बताया कि जमशेदपुर औद्योगिक नगरी में डीवीसी को पावर सप्लाई के लिए अधिकृत करने के लिये वे ऊर्जा मंत्री से मिले. इसके अलावा रेल मंत्री से मिलकर जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग रखी. धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने पर भी बात हुई. उन्होंने लोकसभा के इस सत्र में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का मामला उठाया. सांसद ने बताया कि उन्हें सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्य होने का आश्वासन मिला है। चर्चा में जमशेदपुर डिस्ट्रिब्यूटर के सचिव निलेश वोरा, विनीत अग्रवाल, उमेश खीरवाल, कल्पेश, तरुण सिंह, अरुण सोंथालिया, त्रीनाथ राव, रविंदर सिंह और भाजपा के सुररंजन राय भी उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें: वाजपेयी">https://lagatar.in/modi-magnifying-vajpayees-of-good-governance-deepak-prakash/">वाजपेयीकी खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment