Search

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करने सांसद विदेशों की यात्रा करेंगे

 5-6 सांसदों के कुल आठ दल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE की यात्रा पर जायेंगे NewDelhi : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान फेक नैरेटिव तेजी से फैलाने की कोशिश में लग गया है. खबर है कि इसका पर्दाफाश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के सांसद दुनिया को ब्रीफ करेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 मई से 10 दिनों के लिए 5 देशों की यात्रा पर भेज रही है. खबर है कि 5-6 सांसदों के कुल आठ दल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE की यात्रा पर जायेंगे और वहां की सरकारों को आतंकवाद पर भारत के पक्ष की जानकारी देंगे कांग्रेस सांसद शशि थरूर को ग्रुप लीडर बनाये जाने के कयास मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलग-अलग दलों के सीनियर सांसद विदेश दौरे पर भारतीय डेलिगेशन के दलों को लीड करेंगे. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सांसद शशि थरूर को ग्रुप लीडर बनाये जाने के कयास हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भी डेलिगेशन में शामिल होने का खबर है का कहना है कि सांसदों के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी और एक सरकारी प्रतिनिधि भी यात्रा पर जायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इन सांसदों का विदेश दौरा कोऑर्डिनेट कर रहे हैं. सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है. खबर है कि उन्हें अपना पासपोर्ट और ट्रैवल से जुड़ी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की सलाह दी गयी है. डेलिगेशन 22 मई के बाद की विदेश यात्रा पर रवाना हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-samachar-owner-arrested-rahul-said-conspiracy-against-the-voice-of-democracy/">गुजरात

समाचार के मालिक गिरफ्तार, राहुल ने कहा, लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश
Follow us on WhatsApp