Search

झारखंड के MPW कर्मचारी 1 जुलाई को करेंगे स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव

Ranchi: मल्टी पर्पस वर्कर्स (एमपीडब्ल्यू) स्वास्थ्य कर्मचारी, संघ एवं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 1 जुलाई को स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव किया जाएगा. इसे लेकर संघ के पवन कुमार ने कहा कि बीते 4 माह से वेतन नहीं मिला है. करीब 750 एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को श्रावणी मेले में ड्यूटी लगा दिया गया है. ऐसे में कर्मचारी वहां पर कैसे गुजारा करेंगे. उन्होंने कहा कि निदेशक प्रमुख मेला ड्यूटी पर जाने से पहले वेतन का भुगतान नहीं करवाते हैं तो मजबूरन हमें श्रावणी मेले की ड्यूटी का बहिष्कार करना पड़ेगा. इसे पढ़ें- गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-information-about-the-mughal-rulers-of-history-given-to-the-students-of-state-high-school/">गढ़वा:

राजकीयकृत उच्च विद्यालय के छात्रों को दी गई इतिहास के मुगल शासकों की जानकारी

इन मांगों को लेकर करेंगे निदेशालय का घेराव

-आरसीएच स्वास्थ्य कर्मियों के तर्ज पर वन टाइम नियमावली का गठन करते हुए विभाग में स्थाई समायोजन किया जाए. -वेतन भुगतान का सभी जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया जाए. -वित्त विभाग के अधिसूचना संख्या -4569 के तहत कार्यरत MPW(M) राज्य संविदा कर्मियों का बढ़े हुए सातवां वेतनमान का पत्र अविलंब निर्गत किया जाए, ताकि अप्रैल 2023 से लाभ मिल सके. -वर्ष 2023-2024 का अनुबंध विस्तार के सारी त्रुटियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द अनुबंध विस्तार का प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये. -श्रावणी मेला का बकाया TA/DA का भुगतान अविलंब किया जाए एवं TA/DA का भुगतान मेला ड्यूटी से पूर्व ही ड्यूटी रोस्टर के अनुसार किया जाये. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-fears-scam-in-predator-drone-deal-attacks-modi-government-over-prices-demands-transparency/">कांग्रेस

को प्रीडेटर ड्रोन डील में घोटाले का अंदेशा… कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हल्ला बोला, पारदर्शिता की मांग की
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp