https://www.instagram.com/reel/DKGu-ngNsZC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> प्यार और धोखे की कहानी दिखाती है फिल्म : अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जो एक मिनट एक सेकंड का है. टीज़र की शुरुआत अदिवी शेष के वॉयसओवर से होती है, जिसमें वह कहते हैं जूलियट, तेरे साथ सबने बहुत गलत किया है जिस पर भी तूने भरोसा किया, उसने तुझे धोखा दिया. लेकिन फिक्र मत कर, अब मैं आ गया हूं. अब कोई नहीं बचेगा. बचेगी तो बस तेरी बर्बादी. टीज़र में मृणाल ठाकुर के आंखों में आंसू हैं और चेहरा उदासी से भरा हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि फिल्म की कहानी प्यार, धोखा और बदले की भावना पर आधारित है. टीजर में अनुराग कश्यप भी एक झलक दिखे हैं. जो इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आएगें . फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी . मृणाल ने किया श्रुति हासन को रिप्लेस : डकैत में पहले श्रुति हासन अदिवी शेष के सथ मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद अब मृणाल ठाकुर फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
मृणाल और अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' का टीजर आउट ,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : मृणाल और अदिवी शेष की स्टारर फिल्म `डकैत` रिलीज को तैयार है. जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- पूर्व प्रेमी से पुनर्मिलन. कड़वा-मीठा नहीं विनाशकारी बिलकुल, हाँ. हैसटैग डकैत 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
Leave a Comment