Search

IPL से MSD का हेयर स्टाइल चेंज, फैंस को भाया माही का नया लुक

धोनी ने लंबे बालों वाले स्टाईल को छोड़ नया स्टाईलिश पोंपाडोर लुक अपनाया Ranchi :  रांची के राजकुमार और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार सुर्खियों में है. माही का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टा और एक्स हैंडल पर धोनी की  तीन फोटोज शेयर की है. फोटो में एमएसडी छोटे बाल में नजर आ रहे हैं. एक साइड उनके बाल छोटे-छोटे हैं. जबकि दूसरे साइड के बाल हल्के बड़े हैं. हेयर स्टाइलिस्ट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि महेंद्र सिंह धोनी. हमारे एकमात्र थाला. आईपीएल से पहले माही का नया लुक देख फैंस चौंक गये. हालांकि फैंस को माही का नया लुक पसंद आ रहा है. https://twitter.com/AalimHakim/status/1844979154187374934

आईपीएल के हर सीजन से पहले अपना हेयर स्टाइल चेंज करते हैं माही 

https://lagatar.in/ms-dhoni-changed-his-hairstyle-for-ipl-fans-liked-mahis-new-look/untitled-11-77/"

rel="attachment wp-att-962837">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-11-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 
बता दें कि आलिम हकीम देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट हैं. आलिम के पास बॉलीवुड स्टार से लेकर क्रिकेटर तक अपना हेयर कट करवाते हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी अपने हेयरस्टाइल को लेकर हमेशा सर्खियों में रहते हैं. आईपीएल के हर सीजन से पहले वो अपना लुक बदलते हैं. पिछले सीजन में माही लंबे बालों में नजर आये थे. वहीं आईपीएल 2025 में माही छोटे बालों में दिखेंगे. पहले तस्वीर में माही का साइड लुक फोटो है और वो नीचे देख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में माही ने साइड लुक किया है, लेकिन सामने देख रहे हैं. तीसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें माही के साथ आलिम हकीम भी नजर आ रहे हैं. वो क्रिकेटर के हेयर कट कर रहे हैं.

लंबे बालों के कारण धोनी ने खूब बटोरी थी ख्याति

भारतीय क्रिकेट में डेब्यू के दौरान लंबे बालों की वजह से धौनी ने अलग ख्याति बटोरी थी. उनके लंबे बालों को तारीफ पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी की थी. वन डे, टी-20 और टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने खेल और लीडरशीप की बदौलत धौनी ने बुलंदियों पर पहुंचाया है. विकेटकीपर सह बैट्समैन के रूप में क्रिकेट में उन्होंने कई रिकार्ड बनाये हैं. धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न सिर्फ वर्ल्डकप जीता, बल्कि कई अन्य टूर्नामेंट में भी जीत हासिल कर कीर्तिमान बनाया है.

बाइक व कारों के भी शौकिन हैं धौनी

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी कार व बाइक के भी काफी शौकिन है. उनके पास तरह-तरह की बाइक व कारें हैं, जिसकी सवारी वे अक्सर किया करते हैं. धौनी अपनी महंगी बाइक व कारों की वजह से भी सुर्खियों में रहा करते हैं. उनके पास देसी-विदेशी महंगी व लैटेस्ट बाइक व कारों का कलेक्शन है.

आईपीएल के नेक्स्ट सीजन के लिए तैयार हैं

43 वर्षीय धौनी आगामी आईपीएल सीजन के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. बीसीसीआई द्वारा लागू किए गए नए नियमों के अनुसार, पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा, जिससे यह संभावना बढ़ गई है किधौनी को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रिटेन कर सकती है.

पांच बार चेन्नई को बना चुके हैं चैंपियन

पिछले सीजन, धौनी के कप्तान नहीं होने के कारण सीएसके की टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. इसे देखते हुए टीम प्रबंधन धौनी को हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनाये रखना चाहता है. सीएसके टीम प्रबंधन ने धौनी को टीम में बनाये रखने के लिए प्रयासरत है. टीम प्रबंधन को मालूम है कि धौनी की कप्तानी में सीएसके की टीम पांच बार आईपीएल में चैंपियन बन चुकी है. टीम की जीत का सारा श्रेय धौनी को ही जाता है. टीम प्रबंधन का मानना है कि धौनी की रणनीतिक सोच और अनुभव सीएसके टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp