पार्टी की हल्ला बोल रैली : राहुल ने जनता को बताया, देश में महंगाई, नफरत, डर, बेरोजगारी का कारण नरेंद्र मोदी)
आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद धोनी ने संभाली थी जिम्मेदारी
मालूम हो कि धोनी ने दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद धोनी ने आईपीएल 2022 की कप्तानी रवींद्र जडेजा सौंपी थी. हालांकि उन्होंने सीएसके के लिए मैच खेला था. लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी. जिसके बाद मैच के बीच में धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली थी. इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-girls-alleged-rape-murder-case-ncpcr-chief-will-visit-dumka-for-investigation/">आदिवासीलड़की के साथ कथित बलात्कार-हत्या मामला: जांच के लिए NCPCR के अध्यक्ष आएंगे दुमका
पहले सीजन से सीएसके की कप्तानी कर रहे माही
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी. तब से धोनी चेन्नई टीम यानी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार खिताब जीते हैं. हालांकि जब टीम पर बैन लगी थी तो माही दो साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम से खेले थे. एक सत्र में महेंद्र सिंह धोनी ने राइजिंग पुणे की कप्तानी संभाली थी. वहीं अगले सत्र में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में माही ने मैच खेला था. लेकिन जैसे ही सीएसके पर लगी बैन खत्म हुई वो फिर से सीएसके के कप्तान बने और टीम को चैंपियन बनाया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-enthusiasm-about-agniveer-restoration-long-queues-to-make-certificates/">बोकारो: अग्निवीर बहाली को लेकर उत्साह, सर्टिफिकेट बनाने के लिए लगी लंबी कतार
आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर सबसे ज्यादा 16 करोड़ खर्च किये थे. जबकि धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं इंग्लैंड के मोइन अली और टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई फ्रेंचाइजी 8-8 करोड़ में रिटेन किया था. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lobin-hembram-knows-sunita-khakhas-condition-announced-50-thousand-aid/">रांची:लोबिन हेम्ब्रम ने जाना सुनीता खाखा का हाल, 50 हजार सहायता की घोषणा [wpse_comments_template]

Leave a Comment