Search

सिंदरी में एमटेक के छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या

धनबाद: बीआइटी सिन्दरी के एमटेक द्वितीय वर्ष का एक छात्र शुभम कुमार ने 20 नवंबर की देर रात हॉस्टल में जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे धनबाद जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र डिगवाडीह का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि शुभम का छोटा भाई भी बीआइटी सिन्दरी में पढ़ रहा था, जिसकी नौकरी कैंपस सेलेक्शन के जरिये हो गई. शुभम का सेलेक्शन नहीं हो रहा था. इस बात को लेकर वह काफी तनाव में था. अंततः उसने जान दे दी. पुलिस बीआइटी केंपस पहुंचकर जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : बिजली">https://lagatar.in/sunita-who-came-in-the-grip-of-an-electric-wire-also-passed-away/">बिजली

तार की चपेट में आई सुनीता भी चल बसी [wpse_comments_template]            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp