Search

2 मंत्री, 4 विधायक संग दिवगंत मुबारक खान की पत्नी ने मुख्यमत्री से की मुलाकात, मुआवजा व नौकरी की मांग

Ranchi : राजधानी रांची के अनगड़ा थाना इलाके में कथित तौर पर हुई मॉब लिचिंग की घटना में मृतक मुबारक खान के परिवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. दिवंगत मुबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने मुख्यमंत्री से मुआवजा राशि, नौकरी एवं बच्चों की पढ़ाई की उचित व्यवस्था करने हेतु निवेदन किया है. दिवंगत की पत्नी तब्बसुम खातुन जब मुख्यमंत्री से मिली थी, उस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, विधायक बंधु तिर्की, विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी सहित दिवंगत के परिजन एवं अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- लोहरदगा">https://lagatar.in/naxalites-burn-two-tractors-in-lohardaga/38392/">लोहरदगा

में नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टर को किया आग के हवाले
मुख्यमंत्री के समक्ष दिवंगत मोबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने बताया कि दिनांक 14 मार्च के दिन उनके पति को बगल के ही सिरका गांव में मोटरसाइकिल का टायर चोरी करने के आरोप में भीड़ लाठी-डंडे से पीटा. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. तब्बसुम खातुन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति मोबारक खान की मृत्यु के बाद मेरा परिवार बिल्कुल बेसहारा हो गया है. मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बच्चों की परवरिश करने की समस्या उत्पन्न हो गई है. मुझे इस समय सरकारी सहायता की सख्त आवश्यकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत मोबारक खान के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें- अग्निशमन">https://lagatar.in/mobile-lab-van-provided-for-quick-test-of-kerosene-oil/38347/">अग्निशमन

विभाग से बिना NOC लिए चल रहे रांची के कई निजी अस्पताल और क्लीनिक
बता दें कि अनगड़ा स्थित सिरका गांव में शनिवार आधी रात में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने युवक पर मोटरसाइकिल का टायर चोरी का आरोप लगाकर उसे इतना मारा की, उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 26 वर्षीय मुबारक खान के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की गई है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp