Search

मुकेश अंबानी ने दुबई का सबसे महंगा घर खरीदा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

LagatarDesk : भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुबई का सबसे महंगा घर खरीद लिया है. अंबानी ने बीच-साइड विला को 80 मिलियन डॉलर यानी (6,39,67,44,880 रुपये) में लिया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी इस शहर में अब तक के सबसे बड़े रेसिडेंसियल संपत्ति खरीदने वाले शख्स बन गये हैं. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल की शुरुआत में पाम जुमेराह बीच पर घर खरीदा है. (पढ़ें, BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hemant-soren-can-resign-anytime-today-sources/">BIG

BREAKING : आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन- सूत्र)

हवेली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाखों खर्च करेंगे अंबानी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-5-copy-19.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मुकेश अंबानी की दुबई में हुई इस प्रॉपर्टी डील को सीक्रेट रखा गया है. अंबानी इस विला को अपने हिसाब से बनायेंगे. साथ ही हवेली में सुरक्षा के लिए लाखों डॉलर खर्च करेंगे. अंबानी के सहयोगी परिमल नाथवानी, समूह में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक विला का प्रबंधन करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की हवेली का आकार हथेली की तरह है. यह हवेली कृत्रिम द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है. इसमें 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल है. ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार अंबानी के पड़ोसी होंगे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mlas-reached-cm-residence-with-luggage-discussion-on-taking-them-to-chhattisgarh-is-in-full-swing/">BREAKING

: लगेज के साथ सीएम आवास पहुंचे विधायक, छत्तीसगढ़ ले जाने की चर्चा जोरों पर!

तीनों बच्चों के लिए विदेश में खरीद रहे हैं प्रॉपर्टी

मालूम हो कि मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार विदेशों में अपनी अचल संपत्ति के बढ़ा रहे हैं. तीनों भाई-बहन अपने दूसरे होम के लिए पश्चिमी देशों की तरफ रुख कर रहे हैं. पिछले साल रिलायंस ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किये थे. इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली है. जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था. आकाश को हाल ही में रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. वहीं आकाश की बहन ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/adjournment-order-on-sand-ghat-settlement-in-jharkhand-upheld-ngts-decision-reserved/">झारखंड

में बालू घाट बंदोबस्ती पर स्थगन का आदेश बरकरार, NGT का फैसला सुरक्षित

20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर मिलता है दुबई में 10 साल का वीजा

पाम जुमेराह आइलैंड्स पर लग्जरी होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हैं. इसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना शुरू कर दिया था. दुबई का प्रॉपर्टी मार्केट वहां की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है. नये नियमों के तहत, निवेशक कम से कम 20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर 10 साल का वीजा प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : सोनम">https://lagatar.in/first-picture-of-sonam-kapoors-son-surfaced-nana-anil-kapoor-worshiped-for-the-child/">सोनम

कपूर के बेटे की पहली तस्वीर आयी सामने, नाना अनिल कपूर ने बच्चे के लिए रखी पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp