Search

मुकेश अंबानी केस : NIA ने मुंबई पहुंचते ही कार्रवाई शुरू की, कई जगहों पर छापा मारा, कुछ सबूत  हाथ लगने की खबर

 Mumbai : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने मंगलवार को मुंबई पहुंच कर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से 25 फरवरी को बरामद विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर है कि टीम ने मुंबई में उतरते ही कई जगहों पर छापा मारा. इस टीम को एक IG (इंस्पेक्टर जनरल) लेवल के अधिकारी लीड कर रहे हैं. इस क्रम में एक टीम एनटीलिया पहुंची और वहां के सुरक्षाकर्मियों और सुरक्षा अधिकारी से पूछताछ की . टीम ने वहां से CCTV फुटेज की कॉपी अपने कब्जे में ली. जानकारी के अनुसार NIA की टीम के साथ गामदेवी पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारी और DCP राजीव जैन भी   थे. बता दे कि श्री जैन ने केस से जुड़ी सारी डिटेल NIA  को दी है. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि टीम आज इस घटना के सीन को रिकंस्ट्रक्शन करेगी.  सूत्रों के अनुसार, टीम उस इनोवा की जांच के नतीजे के काफी करीब पहुंच चुकी है, जो स्कॉर्पियो के पीछे दो बार नजर आयी थी. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-swamis-tweet-us-commander-said-chinese-army-has-not-vacated-the-occupied-territory/35808/">भाजपा

सांसद स्वामी का ट्विटः यूएस कमांडर ने कहा, चीनी सेना ने खाली नहीं किया है कब्जे वाला इलाका

टीम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की

बताया गया कि मुकेश अंबानी के घर से निकलने के बाद NIA के अधिकारी मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे और जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारबे से मिले.  साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर, परमबीर सिंह से भी मिले. बता दें कि इस मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था और क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच कर रही है.  सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह केस NIA को सौंप दिया था. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/delhi-high-court-issues-notice-to-center-on-plea-challenging-digital-media-rules/35797/">

 दिल्ली हाईकोर्ट ने डिजिटल मीडिया नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया 

  क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाझे  पर हत्या का आरोप 

इसी मामले में से जुड़े कुल तीन केस दर्ज हुए हैं. पहला मामला विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने का है. दूसरा केस स्कॉर्पियो की चोरीऔर तीसरा केस स्कॉर्पियो के मालिक की हत्या का है.  स्कॉर्पियो की चोरी का केस ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन ने दर्ज करवाया था. हालांकि, 6 मार्च को उनका शव ठाणे की खाड़ी से बरामद हुआ.   गृह मंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर महाराष्ट्र ATS ने इस मामले हत्या का केस दर्ज किया है. मनसुख की पत्नी के हवाले से पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में खुलासा किया कि मनसुख की हत्या मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाझे ने की है. उन्होंने सचिन की गिरफ्तारी की मांग की है. इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम">https://lagatar.in/nandigram-sangram-today-mamata-banerjee-will-nomination-after-worshiping-in-the-temple-will-show-strength-by-marching-on-foot/35780/">नंदीग्राम

संग्राम : आज ममता बनर्जी  मंदिर में पूजा कर करेंगी नामांकन, पैदल मार्च कर दिखायेंगी ताकत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp