Search

मुकेश अंबानी परिवार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, संगम स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ पार

Prayagraj :  आज मंगलवार सुबह 8 बजे  महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गयी.  आज सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गयी,  अभी महाकुंभ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं. उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है.

कोकिलाबेन अंबानी के साथ ही परिवार के सदस्यों ने संगम   स्नान किया

मुकेश अंबानी सपरिवार आज मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे और फिर कार से आगे तक गये, खबर है कि उन्होंने परिवार सहित संगम में पवित्र डुबकी लगाई. मुकेश की दोनों बहनों और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ ही परिवार के सदस्यों ने संगम में स्नान किया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार के 11 सदस्य स्नान करने पहुंचे. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे बहू आकाश और श्लोका के साथ छोटे बेटे अनंत और राधिका भी महाकुंभ पहुंचे हैं.

गौतम अडानी भी यहां परिवार सहित स्नान कर चुके हैं

बता दें कि मुकेश अंबानी के परिवार से पूर्व उनके भाई अनिल अंबानी भी अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं. VVIP की बात करें तो गौतम अडानी भी यहां परिवार स्नान कर चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता और फिल्मी हस्तियां यहां स्नान कर चुके हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp