Mumbai : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रिलायंस समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. मुकेश अंबानी ने एजीएम में जियो के आईपीओ के बारे में जानकारी दी. कहा कि इसे 2026 की पहली छमाही तक लाया जा सकता है.
बता दें कि शेयर बाजार की नजर रिलायंस रिटेल के संभावित IPO और जियो से जुड़े बड़ी घोषणाओं पर है. अर्थजगत के जानकारों का कहना है कि रिटेल यूनिट का IPO भारत के स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है. जान लें कि पिछले दिनों SEBI ने नये IPO को लेकर कुछ नियम बदले थे. इसके बाद से बाजार में कयास तेज हो गये कि रिलायंस रिटेल के IPO का रास्ता साफ हो गया है.
एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा, भारत दुनिया की शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सर्वाधित तेजी से बढ़ रही है. कहा कि हम अब दुनिया के मॉडल की नकल क्यों करें,
हमारे पास खुद का इंडिया फर्स्ट मॉडल बनाने की क्षमता है. डीप टेक्नोलॉजी के सहारे हमारा मॉडल भारत की सुरक्षा को मजबूत करेगा. इससे लोगों का जीवन बेहतर होगा. यह पर्यावरण फ्रेंडली होगा.
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने नयी सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस का अनावरण किया. उन्होंने गूगल और मेटा के साथ गठजोड़ की घोषणा की. एजीएम में मेटा के संस्थापक व सीईओ मार्क जकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अपना संदेश दिया.
डिज्नी के सीईओ बॉब इगर का कहना था कि भारत डिज्नी के लिए सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचक बाजारों में शामिल है. कहा कि जियोस्टार ने 30 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स के साथ मनोरंजन उद्योग में खुद को वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित किया है.
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो आज 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रहा है. जियो अब एक डीप-टेक कंपनी बन चुका है. आकाश ने जियो एयरफाइबर को दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा करार दिया.कहा कि यह हर महीने 10 लाख से अधिक घरों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है.
यह भी कहा कि जियो देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार दे रहा है. ईशा अंबानी ने कहा, रिलायंस रिटेल आज राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. इस वर्ष हमारा प्रदर्शन न केवल पैमाने को दर्शाता है, बल्कि हमारे व्यापार मॉडल की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन भी दर्शाता है. ईशा अंबानी ने जानकारी दी कि कंपनी का सकल राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 3,30,943 करोड़ ($ 38.7 बिलियन) हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment