Search

अब 19 सितंबर को जियो एयर फाइबर लांच करेंगे मुकेश अंबानी

बिना केबल के मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
बीमा कारोबार में भी देगी दस्तक देगी
Mumbai : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एयर फाइबर लांच करने की घोषणा की. कहा कि जियो एयर फाइबर 19 सितंबर को लांच किया जाएगा. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायरलेस ब्राॅडबैंड सर्विस देगा. यह एक 5G वाई-फाई डिवाइस है, जिसे सबसे कम कीमत में पेश किया जा सकता है. जिससे गांव और दूराज के इलाकों तक 5G सर्विस पहुंचाने में मदद मिलेगी.

1 करोड़ से अधिक परिसर जियो फाइबर से जुड़े हैं

मुकेश अंबानी ने कहा कि 1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.

क्या है जियो एयरफाइबर

एयर फाइबर में ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होगी. यह एक 5G वाई-फाई सर्विस है. इसमें एक 5G नेटवर्क रिसीवर होता है, जिससे वाई-फाई सेटअप कनेक्ट होता है. इसमें 1Gbps तक की हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है.

मंथली कीमत करीब 640 रुपये हो सकती है

रिपोर्ट की मानें, तो जियो अपने एयरफाइबर प्लान को 20 फीसदी कम कीमत में लांच कर सकता है. ऐसे में इसकी मंथली कीमत करीब 640 रुपये हो सकती है, जबकि छमाही प्लान को 3650 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही जियो की तरफ से जियो सिनेमा समेत कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा सकता है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस बीमा कारोबार में भी देगी दस्तक

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी. जीवन बीमा के अलावा साधारण और स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी. जेएसएफल ने ऐसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर किया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज देश में बड़े फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ावा देगा. जिस तरह रिलायंस रिटेल और जियो ने सफलतापूर्वक अपनी ग्रोथ को दिखाया है, उसी तरह जेएसएफएल फाइनेंस के फील्ड में अपना सिक्का जमाएगा.

ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के निदेशक मंडल में

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया. उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-14-criminals-planning-to-execute-criminal-incident-arrested-weapons-recovered/">रांची

: आपराधिक घटना को अंजाम की योजना बना रहे 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp