Search

मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि, हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी संपत्ति

LagatarDesk :  मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 हजार के नीचे बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 18 हजार के नीचे पहुंच गया था. इसके बावजूद मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में  तेजी देखने को मिली. इसके शेयरों में करीब 1 फीसदी की बढ़त नजर आयी. इसी के साथ रिलायंस का मार्केट कैप भी बढ़कर 16,15,321.80 करोड़ पहुंच गया है.

कंपनी के शेयरों की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

रिलायंस के शेयरों में आयी तेजी से इसके शेयरों की कीमत 2548.05 पर पहुंच गयी. मंगलवार के कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर 2565 रुपये के नये रिकॉर्ड लेवल पहुंच गया. इसकी वजह से रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसे भी पढ़े : फेमस">https://lagatar.in/famous-punjabi-singer-afsana-khan-got-panic-attack-will-not-enter-bigg-boss-15-anymore/">फेमस

पंजाबी सिंगर अफसाना खान को आया पैनिक अटैक, Bigg Boss 15 में अब नहीं लेगी एंट्री  

हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी अंबानी के नेटवर्थ

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी के कारण मुकेश अंबानी के नेटवर्थ 24 घंटे में 2.5 अरब डॉलर बढ़ी. यानी अंबानी की संपत्ति करीब 18,530 करोड़ बढ़ गयी. इसी के साथ अंबानी की संपत्ति बढ़कर 98.5 अरब डॉलर हो गयी. इस तरह हर मिनट में उनकी संपत्ति में 13 करोड़ का इजाफा हुआ.

दुनिया के 10वें रईस शख्स हैं अंबानी

मुकेश अंबानी की संपत्ति जिस तरह बढ़ रही है. कुछ ही दिन में वो 100 बिलियन डॉलर संपत्त‍ि वाले अरबपतियों की सूची में शामिल हो जायेंगे. फिलहाल मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें और एशिया के पहले सबसे अमीर शख्स हैं. इसे भी पढ़े : CORONA">https://lagatar.in/corona-update-two-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-76-active-cases-5135-people-have-died-so-far/">CORONA

UPDATE : झारखंड में कोरोना से दो की मौत, एक्टिव केस 76, अब तक 5135 लोगों ने तोड़ा दम

रिलांयस ने निवेशकों को भी किया मालामाल 

रिलायंस के शेयर्स की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से निवेशक भी मालामाल हो गये. जनवरी 2021 से अब तक रिलायंस के शेयरों में 28 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं पिछले दो महीने की बात करें तो निवेशकों को करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसे भी पढ़े : जो">https://lagatar.in/joe-biden-praised-indian-media-american-journalists-did-not-like-it-white-house-clarified/">जो

बाइडन ने भारतीय मीडिया को सराहा, अमेरिकी पत्रकारों को रास नहीं आया, वाइट हाउस ने दी सफाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp