Chatra: 15 लाख का इनामी टीपीसी उग्रवादी मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने पूरे नियम के तहत शुक्रवार को चतरा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. एसपी ऋषभ झा के समक्ष मुकेश गंझू ने सरेंडर कर दिया. गौरतलब है कि मुकेश प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो है. संगठन में ब्रजेश गंझू के बाद दूसरा स्थान रखता था. चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा की पहल पर आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मुकेश गंझू ने सरेंडर कर दिया है. एसपी ऋषभ झा शुक्रवार को मुकेश गंझु को मीडिया के समक्ष पेश किया. एसपी ने कहा मुकेश गंझू को सरेंडर पॉलिसी का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – मसानजोर डैम मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, दो सप्ताह में एफिडेविट दायर करने का आदेश
एनआईए के रडार पर था मुकेश गंझू
मुकेश पत्रकार हत्याकांड और कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दर्जनों मामलों में पुलिस और एनआइए को मुकेश गंझू की तलाश थी. एनआइए ने मुकेश गंझू के खिलाफ कांड संख्या आरसी 06/2018, 22/2018 और 23/2018 में मामला दर्ज किया था. मुकेश के खिलाफ झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
जिसमें हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. पहले वह भाकपा माओवादी में था. 2004 में भाकपा माओवादी से विघटित होकर टीपीसी का गठन किया गया था. टीएसपीसी के गठन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मुकेश एवं ब्रजेश गंझू की थी.
इसे भी पढ़ें – ओरमांझी हत्याकांड का मास्टरमाइंड बेलाल और उसकी पत्नी की मेडिकल जांच की गयी
मुकेश गंझू समेत चार हार्डकोर उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया था
टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत चार टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है. चतरा पुलिस ने बीते आठ जनवरी को उग्रवादियों के फोटो भी जारी किये गये थे. इन उग्रवादियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को चतरा पुलिस की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. टीपीसी के जिन उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया है. उसमें 25 लाख का इनामी टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू, 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू, 15 लाख इनामी मुकेश गंझू और 10 लाख इनामी भीखन गंझू शामिल था.
टीपीसी उग्रवादी संगठन को खत्म करने में जुटी पुलिस
झारखंड पुलिस और चतरा पुलिस की ओर से टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. आने वाले समय में इस संगठन को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए झारखंड पुलिस और चतरा पुलिस जुटी हुई है. चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने टीपीसी उग्रवादियों से अपील करते हुए कहा है कि जो उग्रवादी हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण नीति के संपूर्ण लाभ उठाना चाहते हैं, उनका मुख्यधारा में स्वागत होगा.
जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. चतरा पुलिस डीपीसी के हार्डकोर उग्रवादियों की गिरफ्तारी कराने वाले को पुरस्कृत करेगी. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखते हुए उसे गुप्त रूप से इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जानें क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग, जल्दी वजन घटाने के लिए करें ट्राइ