Search

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मुकेश खन्ना, लड़कियों को लेकर कह दी बड़ी बात

LagatarDesk : बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अभिनेता हर मुद्दे पर अपने पक्ष को भी रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार खन्ना अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आये हैं. लड़कियों को लेकर विवादित बयान देने के लिए अभिनेता को ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस रवैये के लिए यूजर्स ने उनको जमकर लताड़ लगाई है. (पढ़ें, कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-general-secretary-priyanka-gandhi-corona-positive-gave-information-by-tweeting/">कांग्रेस

महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी)
https://www.instagram.com/reel/ChB-bFhF6Sn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/ChB-bFhF6Sn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bollywoodshitposts (@bollywoodshitposts)

मुकेश खन्ना को खरी-खोटी सुना रहे यूजर्स

दरअसल मुकेश खन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहे कि मैं तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहती हूं तो वो उसका धंधा है. क्योंकि कोई सभ्य समाज की लड़की ऐसा नहीं कह सकती है. जो लड़की ऐसा कहती है वो निर्लज्ज है, इसलिए आप उसके पाप में भागीदार मत बनिए. अभिनेता अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/nitish-kumar-will-take-oath-as-chief-minister-at-2-pm-today-formula-of-new-cabinet-decided/">आज

दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, नये मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय

ऐसी लड़कियों के कारण सोसाइटी को भुगतना पड़ेगा

एक्टर ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनको भी एक बार ऐसा एक मैसेज मिला था जिसमें एक लड़की उनसे ऐसी बातें कर रही थी. एक्टर ने कहा अगर ऐसी लड़कियां हमारे बीच रहती हैं तो हमारी सोसाइटी वो बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा. खन्ना ने आगे कहा कि पहले के जमाने में लड़कियां लड़कों को मना करती थीं. लेकिन आज के जमाने में लड़के लड़कियों को ना करते हैं. इसे भी पढ़ें : WhatsApp">https://lagatar.in/new-feature-will-come-soon-in-whatsapp-users-will-not-be-able-to-take-screenshot-of-the-message-will-be-able-to-delete-the-message-even-after-2-days/">WhatsApp

में जल्द आयेगा नया फीचर, यूजर्स नहीं ले पायेंगे मैसेज का स्क्रीनशॉट, 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज

लोगों की फेवरेट लिस्ट से आउट हुए खन्ना

मुकेश खन्ना अपने एक बयान को लेकर एक ही झटके में लोगों की फेवरेट लिस्ट से दरकिनार हो गये हैं. उनकी बातें सुनकर यूजर भड़क गये हैं. इस वीडियो पर लोग उनको जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज लड़का. वहीं दूसरे ने लिखा रूढ़िवादी सोच कायम रहे. एक और शख्स ने कहा कि लड़कों के बारे में कुछ नहीं लिखा. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-update-morning-news-diary-10-august-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 AUG।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp