Search

बिहार में मुकेश सहनी संक्रमितों को खिला रहे मछली-भात, सरकारी आवास पर बन रहा खाना

Patna : कोरोना के इस संकट की घड़ी में बेवक्त अपने साथ छोड़ रहे हैं. हर क्षण किसी ना किसी अपने की मौत की खबर मिलने से लोग बेचैन हैं. इस परिस्थिती में कई लोग कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की सहायता कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक पार्टियां भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. बिहार में भी पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पटना में लोगों की मदद कर रही है. पटना के प्रमुख अस्पतालों में पार्टी की ओर से कोरोना संक्रित और उनके परिजनों को मुफ्त में मछली-भात व शाकाहारी खाना दिया जा रहा है. इसके लिए पार्टी कोई शुल्क नहीं ले रही है.पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के निर्देश के बाद ये कदम उठाया गया है.

पार्टी की ओर से बुधवार को ही एक विज्ञप्ति जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि एनएमसीएच और पीएमसीएच में सैकड़ों मरीजों और परिजनों को कूपने के जरिए खाना दिया गया. पार्टी की ओर से कहा गया कि कार्यालय के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके खाना की मदद ली जा सकती है. वहीं लोगों के लिए खाना मंत्री सहनी के सरकारी आवास पर तैयार किया जा रहा है.

सहनी का परिवार भी खाना बनाने में कर रहा सहयोग

मरीजों के लिए बनाये जा रहा खाना को तैयार करने में मंत्री सहनी का परिवार भी सहयोग कर रहा है. इनमें युवा नेता संतोष सहनी, आनंद मधुकर यादव, छोटे सहनी, वैद्यनाथ सहनी, सत्येंद्र बिंद प्रदुमन शामिल हैं. वहीं खाना के पैकेट्स वीआईपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकारी अस्पतालों में लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ये खाना कोरोना संक्रमितों के साथ ही वहां रह रहे परिजनों को भी दिया जा रहा है. इससे उन्हें बहुत राहत मिल रही है.

कई पार्टी मदद को आये हैं आगे

बिहार में कोरोना से हालात बदतर हैं. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना में ही मिल रहे हैं. वहीं बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया है.ऐसे में लोगों की मदद के लिए बिहार में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी, राजद के अलावा अन्य पार्टियां आगे आयी हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp