Search

मुकेश सहनी का ऑफर- खुद सीएम बनने का चक्कर छोड़ें, ढाई साल हमें भी राज करने दें, तो देंगे साथ

Patna : बिहार एनडीए में शामिल वीआईपी पार्टी के नेता व नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को खुला ऑफर दे दिया है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को ऑफर दिया है कि अगर 5 साल के कार्यकाल में ढाई साल के लिए निषाद व पिछड़े के बेटे को मुख्यमंत्री पद दिया जाए तो वो तेजस्वी के साथ जाएंगे.

तेजस्वी केवल खुद ही मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में रहते हैं

मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी केवल खुद ही मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में रहते हैं. अगर वो पिछड़े और निषाद के बेटे को भी राज करने देंगे, तो फिर उनकी पार्टी राजद के साथ जाएगी. कहा कि वो लालू प्रसाद यादव को मानते हैं. लालू उनके दिल में बसते हैं. लालू यादव की उंगली पकड़कर ही यहां तक आए, तो उन्हें कैसे भूल सकते हैं. भले ही उनकी राजनीति अलग-अलग हो. इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर:">https://lagatar.in/muzaffarpur-a-woman-fond-of-pubg-fell-in-love-reached-bihar-to-meet-her-lover/">मुजफ्फरपुर:

पबजी की शौकीन महिला को हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने पहुंची बिहार

सहनी ने बताया कब जाएंगे राजद के साथ

मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी सोच है कि बिहार में वो दलितों व पिछड़ों को राज कराने की सोच रखते हैं, लेकिन तेजस्वी केवल खुद ही सीएम बनना चाहते हैं. जबतक दोनों की सोच अलग है तो दोनों के रास्ते भी अलग रहेंगे. जिस दिन दोनों की सोच एक हो गयी तो साथ भी आएंगे. आप ढाई साल के लिए दलित, पिछड़ा या अतिपिछड़े के बेटा को ही सीएम बना दें.

भाजपा व मुकेश सहनी के बीच विवाद

गौरतलब है कि भाजपा और मुकेश सहनी के बीच अभी कड़वाहट देखी जा रही है. यूपी चुनाव के दौरान मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. वहीं मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर हो रहे उपचुनाव में भी एक तरफ जहां भाजपा के कई नेता अपनी पार्टी की दावेदारी ठोक रहे हैं तो दूसरी तरफ मुकेश सहनी ने साफ कहा है कि वीआईपी पार्टी ही एनडीए के तरफ से उम्मीदवार उतारेगी. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-on-being-called-a-broker-ashok-chaudhary-called-rabri-illiterate-sitting-in-the-well-in-anger/">बिहार

: दलाल कहने पर अशोक चौधरी ने राबड़ी को कहा अनपढ़, गुस्से में वेल में आकर बैठी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp