फुसरो में खोलना है खाता
Bokaro: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मुखिया और जल सहिया के संयुक्त खाता को तत्काल बंद करते हुए नया खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश को लेकर मुखिया संघ विरोध में है. संघ ने इसे तुगलकी फरमान कहा है.
गोमिया में खोलना है खाता
इस आदेश के तहत बोकारो जिले के पेटरवार, कसमार, गोमिया और नावाडीह प्रखंड के अपने-अपने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के नाम से खाता एचडीएफसी बैंक के गोमिया या फुसरो में खोलना है. कहा गया है कि चूंकि मुखिया का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसलिए उस पंचायत के ग्राम पंचायत अध्यक्ष (मुखिया) और जल सहिया के नाम खाता खोला जायेगा.
आदेश समझ से परे
इसे लेकर झारखंड मुखिया संघ विरोध के तेवर अपनाये हुए है. संघ के प्रदेश के अध्यक्ष विकास महतो और महासचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार किन परिस्थितियों में एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने का आदेश दिया है. बेरमो अनुमंडल के कसमार, पेटरवार और नावाडीह से 60 किलोमीटर दूर जाकर एक निजी बैंक में खाता खोलने का आदेश समझ से परे है. अपने नजदीक के बैंक को छोड़कर दूर के बैंक मे खाता खुलवाने का आदेश उचित नहीं है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment