Haidernagar (Palamu): मोहम्मदगंज प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत में मुखिया पंचम खां ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. पथ का निर्माण भाली मेन रोड जलमीनार से अजय लाल के घर तक किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम पर ग्रामीणों ने बताया कि हुसैनाबाद अनुमंडल के 42 पंचायत में गोड़ाडीह पंचायत विकास के मामले में काफी आगे है. मुखिया पंचम खां द्वारा सड़क व विकास योजना को प्रधानता देकर काम कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अबतक गोड़ाडीह पंचयात के हर गली मोहल्ले में पीसीसी पथ के साथ-साथ नयी नाली का निर्माण व पुलिया का शिलान्यास किया गया है. इसे भी पढ़ें- सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात
पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग पंचायत के मुखिया पंचम खां ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर पंचायत में पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. कहा कि अबतक पंचायत में लगभग तीन हजार फीट से अधिक पीसीसी व नाली के निर्माण के अलावा वैसे लाभुक जो आवास योजना से काफी दिनों से वंचित थे, उन्हें आवास मुहया कराया गया है. साथ ही घर घर नल जल योजना के लिए जलमीनार के माध्यम से लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करायी गयी है. मौके पर पंचायत सचिव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- जनजातीय">https://lagatar.in/pm-modis-contribution-in-the-empowerment-of-tribal-community-tops-raghuvar-das/">जनजातीय
समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास [wpse_comments_template]
मोहम्मदगंज में मुखिया ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

Leave a Comment