Search

मुखिया फूल देवी ने भाजपा छोड़ थामा भाकपा माले का दामन

गिरिडीह : शहर के नए सर्किट हाउस में 20 नवंबर को सिरसिया पंचायत के भाजपा समर्थित मुखिया फूल देवी ने बगोदर विधायक विनोद सिंह के सामने भाकपा माले का झंडा थाम लिया. नए परिसदन में आयोजित एक समारोह में बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में लगातार बेहतर काम काज को लेकर भाकपा माले को लोग जानने लगे हैं. संगठन तेजी से बढ़ रहा है, भाकपा माले से महिला, पुरुष नौजवान, छात्र-छात्राएं पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसिया पंचायत की दो बार मुखिया रह चुकी फूल देवी ने भी भाकपा माले का दामन थाम लिया है. इस मौके पर फूल देवी ने कहा कि माले का कामकाज देखकर बहुत दिन से मन बना रही थी कि लाल झंडे में आऊं, आज वह अवसर आ गया है. भाजपा को 2 माह पूर्व ही छोड़ कर संगठन के कार्य को समझ रही थी. कहा कि शहर हो या गांव, जनता के सवालों पर सबसे पहले माले ही खड़ी रहती है. इस अवसर पर ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर, गांडे विधानसभा प्रभारी राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, आर वाई के नेता संदीप जायसवाल, माले नेता बिनय संथालिया, शहर के संगठन को बढ़ाने वाले माले के उज्ज्वल साव, निशान्त भास्कर, सनातन साव, सोनू रवानी, मो. सलमान, मो. मज़बूल, मो. आजाद, मो. सोनल आदि मौजूद थे. मुखिया के साथ दर्जनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक युवाओं ने भी माले के दामन को थाम लिया है. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी के विस्तार को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे है. माले के कई विंग का तेजी से विस्तार हो रहा है. यह पार्टी के लिए अच्छा संकेत है. यह भी पढ़ें :  बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-reprimanded-blo/">बीडीओ

ने बीएलओ को लगाई फटकार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp