Search

मुख्‍तार गैंग का शूटर अनुज कन्‍नौजिया का जमशेदपुर में एनकाउंटर, यूपी पुलिस ने रखा था ढाई लाख का इनाम

Ranchi/Jamshedpur: उत्तरप्रदेश के मुख्‍तार गैंग का शूटर अनुज कन्‍नौजिया जमशेदपुर में हुए एनकाउंटर में मारा गया. यह घटना शनिवार की देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर के भूमिहार सदन के पास हुई है. जहां उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात शूटर को घेर लिया. इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया. अनुज पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम रखा था और पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.अनुज पर गाजीपुर, मऊ व अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज थे. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसे बीते दिनों डीजीपी ने ढाई लाख रुपये कर दिया था. वह लंबे समय से जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था. शनिवार रात पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची. चारों ओर से पुलिस ने घेराबंदी कर रखा था. इसी दौरान अपराधी ने घर के अंदर से गोलियां चला दी. गोली एसटीएफ के एक अधिकारी को लगी जवाब में एसटीएफ की ओर से भी कार्रवाई की गई. दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोलियां चली. जिसमें अनुज मारा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp