सोरेन ने की थी. इस योजना के तहत राज्य में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से प्रमाणित वैसे बेरोजगार, जो किसी भी रोजगार या स्वरोजगार में नहीं हैं, उन्हें यह भत्ता दिया जाएगा. भत्ता 5000 रुपये होगा, जो साल में एक बार मिलेगा. वहीं विधवा, परित्यागता, दिव्यांग, आदिम जनजाति को 50 प्रतिशत अतिरिक्त यानी 7,500 रुपये बतौर प्रोत्साहन दिया जाएगा. भत्ता श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान दिया जाएगा. सरकार ने भत्ता देने की कवायद शुरू कर दी है. भत्ता लेने के लिए बीते 1 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह आवेदन जिला कल्याण पदाधिकारी के पास जमा करना होगा. इसे भी देखें : बिहार">https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/">बिहार
टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
एफिडेविट के जरिए सही सूचनाओं के बारे में करनी होगी उद्घोषणा
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए एफिडेविट के जरिए सही सूचनाओं के बारे में उद्घोषणा करनी होगी। आवेदन में सिर्फ और सिर्फ सही और सटीक जानकारी देना बेहद जरूरी है. आगे की जांच-पड़ताल में यदि आवेदकों की ओर से कोई गलत जानकारी देने का प्रमाण मिलता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.प्रोत्साहन भत्ता का लाभ लेने के लिए ये हैं जरूरी
• अभ्यर्थी का बैंक में खाता (खाता नंबर) होना अनिवार्य है. • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से निश्चित तौर पर लिंक होना चाहिए. • आवेदक अपना मोबाइल नंबर तैयार रखें. • आवेदन के लिए आधार कार्ड जरूरी. • अभ्यर्थी के पास सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र होना जरूरी • आवेदकों को अपने स्थायी पता का प्रमाण पत्र, स्थानीयता प्रमाण पत्र देना जरूरी • आवेदक झारखंड के स्थानीय निवासी होने पर ही बेरोजगारी भत्ता के हकदार होंगे • आवेदक स्पेशल कैटेगरी से हों, तो उन्हें विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति, दिव्यांग आदि का प्रमाण पत्र देना होगा • बेरोजगारी भत्ता के लिए नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी • तीन साल पुराना होने पर नवीकरण आवश्यक है • अभ्यर्थियों को यह शपथ पत्र देना होगा, जिसमें उसके किसी रोजगार से नहीं जुड़ने और स्वरोजगार नहीं करने की सत्यता प्रमाणित की गई हो. https://english.lagatar.in/corona-investigation-center-sending-administration-on-spot-to-those-not-wearing-masks/46614/https://english.lagatar.in/in-view-of-increasing-infection-ranchi-police-runs-special-drive-ssp-also-took-to-the-streets/46602/
https://english.lagatar.in/mla-irfans-warning-to-bjp-mp-stay-in-the-ground-here-is-our-secret-says-nishikant-will-inaugurate-your-chief-minister-humsafar-express-by-air/46613/
Leave a Comment