Search

मुख्यमंत्री सारथी योजना : रामगढ़ के तीन प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समेत जिले की दो खबरें पढ़ें एक साथ

Ramgarh : शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्यभट्ट सभागार, रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना का शुभारंभ किया. इसी क्रम में रामगढ़ जिले में भी मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्किल एक्विजिशन (बिरसा) के तहत तीन प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के दौरान योजना की जानकारी देते हुए जिला नियोजन सह कौशल विकास पदाधिकारी, देव कुमार प्रसाद ने बताया कि बिरसा योजना के लिए 18-35 वर्ष के उम्मीदवार पात्र हैं. साथ ही आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम पांचवी पास होना अनिवार्य है. यह प्रशिक्षण गैर आवासीय है एवं घर से प्रशिक्षण केंद्र जाने के लिए प्रशिक्षु को प्रतिमाह 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. प्रमाणीकरण के तीन महीने बाद रोजगार से ना जोड़ने की स्थिति में प्रोत्साहन भत्ता के रूप में युवकों को 1000 रुपये प्रति माह एवं युवतियों/दिव्यांग/परलैंगिक को 1500 रुपए प्रतिमाह डीवीडी के माध्यम से उनके बैंक खाते में दी जाएगी. यह योजना कौशल और रोजगार के बीच की कड़ी को जोड़ने के लिए है. देव कुमार प्रसाद ने बताया कि बिरसा योजना के तहत रामगढ़ जिले के तीन प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिनमें सुप्रयास सेवा संस्थान गोला, वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान मांडू एवं ई-हारेक्स पतरातू है.

ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने की बैठक, मणिपुर घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/19-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मणिपुर की घटना को लेकर शनिवार को ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के प्रधान कार्यालय नकारी में मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व संचालन मोर्चा के केंद्रीय महासचिव नरेश नायक ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन नेता डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह (दो महिला) पूर्व सैनिक की पत्नी व अन्य एक और महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, यह पूरे देश का अपमान है. ऐसी घटना के बाद भी मणिपुर सरकार मूकदर्शक बनी हुई, इससे शर्मानाक बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना की मोर्चा कड़ी शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की सीबीआई से जांच करा कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा देने की भी मांग की. डॉ. आशीष ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में इस तरह की शर्मनाक घटना आए दिन घटित होते रहती है. वहीं मोर्चा के नेताओं ने मणिपुर घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. मौके पर देवनारायण कोल, राजेश पासवान, श्याम महतो, नकुल प्रसाद, सुभाष दास उर्फ काला बाबू, मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघु मांझी, मधु बावरी, किशोर नायक आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-three-smugglers-arrested-with-rare-turtles-near-deoghar-airport/">देवघर

: देवघर एयरपोर्ट के पास दुर्लभ कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp