Search

मुलायम सिंह यादव का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

New Delhi : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया हैं. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार की सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mulayam-singh-yadav-passed-away-took-his-last-breath-at-816-am-on-monday/">BREAKING

: मुलायम सिंह यादव का निधन, सोमवार सुबह 8:16 बजे ली अंतिम सांस

मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे- राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं! इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-767-points-only-powergrid-on-the-green-mark/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 767 अंक लुढ़का, केवल पावरग्रिड हरे निशान पर

मुलायम जी व्यक्तित्व के धनी थे- पीएम मोदी 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-heavy-rain-wreaks-havoc-34-people-died-in-24-hours-schools-closed-in-many-districts/">यूपी

: भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल बंद [wpse_comments_template]

                            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp