यह भी सामने आया है कि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी तालिबानी सरकार में अहम पद संभालेंगे. सूत्रों के अनुसार तालिबान अफगानिस्तान के मौजूदा संविधान को रद्द कर 1964-65 के पुराने संविधान को फिर से लागू कर सकता है क्योंकि तालिबान का मानना है कि नया संविधान विदेशी देशों के अधीन बनाया गया था.़ इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुलMullah Baradar to lead new Afghanistan government - Taliban sources https://t.co/NM3eZ8rtMx">https://t.co/NM3eZ8rtMx">https://t.co/NM3eZ8rtMx
">https://t.co/l95OmfDCYB">pic.twitter.com/l95OmfDCYB
pic.twitter.com/l95OmfDCYB
— Reuters (@Reuters) September">https://twitter.com/Reuters/status/1433686313115471878?ref_src=twsrc%5Etfw">September
3, 2021
गांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया
हार्डलाइनर गुट सत्ता में किसी और को शामिल नहीं करना चाहता
सूत्रों के अनुसार तालिबान का हार्डलाइनर गुट सत्ता में किसी और को शामिल नहीं करना चाहता. हालाकि दोहा आफिस के तालिबानी नेता दूसरे पक्षों को भी शामिल करना चाहते हैं. तालिबानी सरकार में गैर तालिबानी पक्षों को सुप्रीम काउंसिल और मंत्रालयों दोनों में जगह दी जा सकती है. नार्दन एलायंस और तालिबान के बीच बातचीत में कोई समझौता हो पाता है या नहीं, इस पर दुनिया की नजर है.नार्दन एलायंस सरकार में बराबर की हिस्सेदारी चाहता है और तालिबान इसके लिए फिलहाल राज़ी बताया जाता है, इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/bloody-game-continues-in-afghanistan-the-struggle-of-the-occupiers-on-panjshir-valley-fierce-attack-by-taliban-rockets-rained-all-night/">अफगानिस्तानमें खूनी खेल जारी, पंजशीर घाटी पर कब्जे की जद्दोजहद, तालिबान का भीषण हमला, रातभर राकेट बरसाये
Leave a Comment