Medininagar: विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंजरीकला में शुक्रवार को अत्याधुनिक अतुल फिटनेस प्वाइंट जिम सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक झारखंड पुलिस बल अजय साह, डॉयरेक्टर अतुल कुमार गुप्ता ट्रेनर अमर गुप्ता एवं रविकांत कुशवाहा उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति रोगी है. सभी रोगों के लिए सिर्फ़ दावा ही ईलाज नहीं है. बहुत ऐसी समस्या है जिसे फिटनेस से दूर किया जा सकता है. इसलिए शरीर को फिट रखने के लिए मॉर्निंग वॉक, योग व्यायाम तथा खेलकूद बहुत जरूरी है.
लालगढ़ मुखिया ने कहा कि जिम प्वाइंट के डायरेक्टर अतुल को शुभकामनाएं देते हैं. कहा कि अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए जिम सेन्टर ओपनिंग करके बहुत ही सरहनीय कार्य किया है. हमलोगों को इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि जिस शरीर से हम कार्य करते हैं, उसे फिट रखने के लिए वर्तमान समय में ऐसे अत्याधुनिक जिम सेंटर की आवश्यकता है. आशा है क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएंगे तथा स्वस्थ्य एवं स्वक्ष समाज का निर्माण करेंगे. इस जिम्नास्टिक सेंटर में योग, क्रॉस फिट, एयरोविक्स, न्यूट्रिशियन स्पोर्ट, आधुनिक उपकरण, ग्रुप ट्रेनिंग, प्रस्नल ट्रेनिग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं.
कार्यक्रमका की अध्यक्षता पंजरी कला के पंचायत समिति सदस्य दयाल विश्वकर्मा तथा मंच संचालन शिव कुमार चौधरी ने किया. मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, पंजरी कला पंचायत के पुर्व मुखिया प्रमोद देवी, समाजसेवी सरयू प्रसाद सिंह, डंडा मुखिया प्रतिनिधी अनिल कुमार चौधरी, डंडा थाना प्रभारी अविनाश राज, लालगढ़ बीडीसी सूर्यमल राम, शरद पासवान, युवा समाजसेवी सोनू सिंह, निर्मल सिंह, अनुज ओझा, रमेश पासवान, रीता सिंह, किरण देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती
[wpse_comments_template]