Mumbai : मुंबई की बहुचर्चित नगर निगम बीएमसी के मेयर पद पर महिला काबिज होगी. यह पद आज गुरुवार को लॉटरी सिस्टम के तहत महिला कोटे (सामान्य वर्ग) में चला गया. शिवसेना-UBT को यह निर्णय रास नहीं आया.
उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि बीएमसी को OBC आरक्षण ड्रॉ से बाहर क्यों रखा गया. मुंबई के अलावा पुणे, धुले, नांदेड़, नवी मुंबई, मालेगांव, मीरा भयंदर, नासिक और नागपुर में मेयर का पद महिलाओं के कोटे में चला गया है.
लातूर, जालना और ठाणे सहित कुल पांच नगर निगमों के मेयर पद अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित किये गये है.
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने आज गुरुवार, 22 जनवरी को राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मेयर पद के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी.
आरक्षण लॉटरी पर नजर डालें तो 29 में से 16 सीटें सभी श्रेणियों के लिए रिजर्व की गयी हैं. महज 13 सीटें सामान्य वर्ग के लिए रखी गयी हैं. आरक्षण में महिलाओं की ताकत नजर आयी है.
यानी 29 में से 17 सीटों पर महिला मेयर होंगी. मुंबई, पुणे, नागपुर और नाशिक की मेयर सामान्य वर्ग की महिला होंगी. ओबीसी वर्ग के लिए 8 सीटें रिजर्व की गयी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment