Search

मुंबई  क्राइम ब्रांच का आरोप, परमबीर सिंह के कहने पर सचिन वझे क्रिकेट सट्टेबाजों से रंगदारी वसूलता था

MumbaI :  मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह के मामले में नया मोड़ आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि एंटीलिया केस में फरार मुख्‍य आरोपी परमबीर सिंह के कहने पर क्रिकेट सट्टेबाजों से भारी रकम वसूली जाती थी.  यह आरोप मुंबई पुलिस के बर्खास्‍त अधिकारी सचिन वझे की रिमांड सुनवाई के क्रम में क्राइम ब्रांच ने लगाये. क्राइम ब्रांच के अनुसार सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने की धमकी देकर सचिन वझे जबरन वसूली करता था. बता दें कि सुनवाई के बाद कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को वझे की रिमांड 13 नवंबर तक सौंप दी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।7 नवंबर।हाजत से बदमाश फरार।किरीबुरू में 3 मासूम की मौत।हजारीबागःदो पक्षों में झड़प।देशमुख न्यायिक हिरासत में।समेत कई खबरें और वीडियो

वसूली करने का प्‍लान कहां बनाया जाता था

खबर है कि क्राइम ब्रांच का कहना है कि वह यह पता लगाना चाहती है कि यह सब किस तरह किया जाता था।, रिमांड याचिका में क्राइम ब्रांच ने कहा कि चूंकि सचिन वझे परमबीर सिंह के नजदीक था इसलिए हम उससे यह भी पता लगाना चाहते हैं कि इस समय वह कहां हैं.  हम यह भी जानना चाहते हैं कि वसूली करने का प्‍लान कहां बनाया जाता था, पैसा कहां जमा होता था. उसे यह भी जानकारी हासिल करनी है कि परमबीर सिंह के कहने पर क्‍या किसी और से भी रंगदारी वसूली गयी है?  इसके अलावा यह भी जांच करनी है कि उस पैसा का होता क्‍या था. यह भी जानना है कि बाकी के फरार आरोपियों में इस रकम का बंटवारा कैसे किया जाता था. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/former-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-in-judicial-custody-for-14-days-ed-did-not-get-custody/">महाराष्ट्र

के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख  14 दिन की न्यायिक हिरासत में, ED को नहीं मिली कस्टडी

अल्‍पेश पटेल को गुजरात के मेहसाणा से अरेस्‍ट किया गया

क्राइम ब्रांच ने बताया कि अल्‍पेश पटेल को गुजरात के मेहसाणा से अरेस्‍ट किया गया. उस पर आरोप है कि फरारी के दौरान उसने अपना वह फोन और सिम कार्ड नष्‍ट कर दिया, जिससे वारदात की जाती थी.  उस पर सबूतों को नष्‍ट करने का भी आरोप लगा है. जान लें कि वझे के वकील रौनक नाइक ने रिमांड याचिका का यह कहते हुए विरोध नहीं किया कि उनका मुवक्किल जांच में सहयोग करना चाहता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp