Search

मुंबई ड्रग्स केस : शाहरुख की मैनेजर को मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम ने भेजा नोटिस

LagatarDesk :   मुंबई ड्रग्स केस में आये दिन नये खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी पर आरोप लगे है कि उन्होंने आर्यन को बचाने के लिए पैसे ऑफर किये थे.  जिसको लेकर मुंबई पुलिस की एसआईटी  टीम ने पूजा ददलानी को नोटिस भेजा है.  मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम पूजा ददलानी से पूछताछ करेगी.

पूजा ददलानी ने मांगा समय

जानकारी के  अनुसार, पूजा ददलानी ने  मुंबई पुलिस से समय मांगा है. शाहरुख की मैनेजर ने तबीयत खराब का हवाला दिया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पूजा ददलानी ने कितने दिन का समय मांगा है. इसे भी पढ़े : निवेश">https://lagatar.in/golden-opportunity-for-investment-open-paytms-mahaipo-subscription-will-close-on-november-10/">निवेश

का सुनहरा मौका, खुला पेटीएम का महाआईपीओ, 10 नवंबर को बंद होगा सब्सक्रिप्शन

सैम डिसूजा ने ददलानी को लेकर किये खुलासे

बता दें कि ड्रग्स केस में प्रभाकर सैल गवाह बने थे. उसने कई खुलासे भी किये थे. इसमें सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति का भी जिक्र था. सैम डिसूजा ने दावा किया था कि पूजा ददलानी ने आर्यन को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मोटी रकम दी थी. ददलानी ने केस के गवाह केपी गोसावी को 50 लाख रुपये दिये थे. जब सैम डिसूजा  को इस बारे में पता चला तो रकम वापस ददलानी को लौटा दी गयी. इसी मामले में एसीआई की टीम पूजा ददलानी का बयान लेगी. इसे भी पढ़े :  रिम्स">https://lagatar.in/the-dilapidated-lift-of-the-rims-became-the-cause-of-the-accident-one-person-was-seriously-injured-due-to-the-fall/">रिम्स

का जर्जर लिफ्ट बना हादसे का कारण, गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp