Search

मुंबई ड्रग्स केस :  गृह मंत्री दिलीप पाटिल के आवास पर शरद पवार ने मीटिंग की, SIT ने  एनसीबी से CCTV फुटेज मांगे

 Mumbai :  आज मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के सरकारी आवास पर हाई लेवल मीटिंग किये जाने की खबर है. मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले और CP लॉ एंड ऑर्डर वी नांगरे पाटिल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ इस मीटिंग में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार अन्य घटनाक्रमों के अलावा, समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों पर एसआईटी की जांच की प्रगति पर भी चर्चा की गयी. जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने एनसीबी  कार्यालय से CCTV फुटेज मांगे हैं. इसे भी पढ़ें : राफेल">https://lagatar.in/the-genie-of-rafale-deal-is-out-of-the-bottle-again-allegation-in-congress-bjp/">राफेल

डील का जिन्न बोतल से फिर बाहर, कांग्रेस-भाजपा में फिर लट्ठ बजने शुरू

क्रूज ड्रग  मामले में पुलिस एनसीबी से अलग जांच कर रही है

बता दें कि क्रूज ड्रग  मामले में पुलिस एनसीबी (NCB) से अलग जांच कर रही है. इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं. उधर पुलिस इस मामले में कथित जबरन वसूली की जांच में जुट गयी है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार एनसीबी से फुटेज पाने के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. खबरों के अनुसार आर्यन खान को हिरासत में लिये जाने वाली रात (2 अक्टूबर) से आगे की कुछ तारीखों के फुटेज मांगे गये हैं. सूत्रों के अनुसार CCTV फुटेज इसलिए मांगे गये हैं, ताकि एनसीबी कार्यालय के अंदर सैम डिसूजा, केपी गोसावी और मनीष भानुशाली की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिल सके. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-fsl-report-came-out-firing-from-ashish-mishra-ankit-das-gun/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : FSL रिपोर्ट सामने आयी, आशीष मिश्रा, अंकित दास के गन से की गयी थी फायरिंग

 एसआईटी एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल का बयान दर्ज कर चुकी है

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल का बयान पूर्व में  दर्ज कर चुकी है. साइल ने दावा किया था कि उसने एनसीबी के गवाह केपी गोसावी को 25 करोड़ रुपये के बारे में चर्चा करते हुए सुना था. गोसावी को बाद में पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले रविवार शाम क्रूज ड्रग मामले में सुनील पाटिल मुंबई पुलिस के SIT के समक्ष पेश हुए. बता दें कि मुंबई की भाजपा युवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय ने सुनील पाटिल पर क्रूज मादक पदार्थ प्रकरण का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है. अधिकारी के अनुसार पाटिल एक निजी कैब में आजाद मैदान थाने पहुंचे और बाद में दक्षिण मुंबई स्थित SIT कार्यालय गये. उन्होंने जानकारी दी कि पाटिल ने रविवार शाम लगभग छह बजकर 15 मिनट पर SIT कार्यालय  पहुंचे. सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद खेतले ने पाटिल का बयान दर्ज किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp